– दीपक मालवीय, (मध्यप्रदेश)

सीहोर पुलिस ने रातभर चली पुलिस की कॉम्बिंग गश्त 182 वारंटी गिरफ्ताऱ, 172 निगरानी, गुण्‍डा बदमाशों को किया चैक

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार सम्‍पूर्ण जिले में दिनांक 11-12 सितम्बर की रात्रि में कॉम्बिंग गश्त की गई।
कॉम्बिंग गश्‍त में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों सहित 238 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की ।
कॉम्बिंग गश्‍त के दौरान पुलिस ने रात 12 से सुबह 5 बजे तक पूरे जिले में अपराधियों के घर-घर दबिश दी और कार्यवाही की ।

कॉम्बिंग गश्‍त के प्रमुख परिणाम
182 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई जिसमें स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं ।
172 चिन्हित अपराधियों की सघन चेकिंग की गई जिसमें जिला बदर, निगरानी एवं गुंडा बदमाश शामिल हैं ।
238 अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई ।

कॉम्बिंग गस्त की टीमों को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा दिया जायेगा इनाम ।
उक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की द़ृष्टि से आगे भी लगातार होती रहेगी ।

Share this post