
By: Sakshi Singh
मंगलवार सुबह पटियाला हाउस, साकेत, रोहिणी और तिस हज़ारी अदालत परिसरों के साथ-साथ दिल्ली के दो स्कूलों को भी बम धमकियाँ मिलीं, जिसके बाद इन सभी को जाँच के लिए खाली कराया गया। पुलिस ने कहा कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, हालांकि उन्होंने धमकियों को अभी फर्ज़ी घोषित नहीं किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया है कि अलग–अलग अदालतों में बम लगाए गए हैं। इसमें दिल्ली की जिला अदालतें और द्वारका व प्रशांत विहार स्थित दो सीआरपीएफ (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) स्कूल शामिल हैं।”
सुबह करीब 9 बजे “jaish-e-mohammad@gmx.com” आईडी से आए ईमेल में लिखा था: “गुड मॉर्निंग इंडिया, अल्लाह की अदालत में लोगों के साथ लगातार हो रहे अन्याय के कारण… यह अदालत… दिल्ली के पटियाला कोर्ट, रोहिणी, साकेत अदालत परिसर के बम से ध्वंस का आदेश देती है। द्वारका कोर्ट… आज की तारीख 18.11.2025 से तत्काल प्रभाव से लागू…” पुलिस का कहना है कि वे ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि अदालत परिसरों और सीआरपीएफ स्कूलों को खाली कराया जा रहा है। “बम निरोधक व निपटान दस्ता परिसर की जांच कर रहा है। क्राइम ब्रांच की टीमों को भी भेजा गया है। फिलहाल तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।




