
प्रवीन मिश्रा गाज़ियाबाद
गाजियाबाद: नववर्ष के पहले दिन पार्क में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका,
जांच में जुटी पुलिस
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास स्थित सेक्टर 4 के एक पार्क में नववर्ष के पहले दिन युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है। उसके सीने पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर जांच टीम सक्रिय
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि थाना कौशांबी पुलिस को पार्क में युवती का शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद फोरेंसिक विभाग और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में युवती के कपड़े सही सलामत पाए गए हैं और किसी भी प्रकार के शारीरिक शोषण के संकेत नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पहचान और कारणों का पता लगाने की कोशिश
पुलिस ने अब तक युवती की पहचान नहीं की है। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मृतका की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का अंदेशा पुलिस का मानना है कि युवती की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। घटना से इलाके के लोगों में भय का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत थाने से संपर्क करें।
प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता
नववर्ष के पहले दिन हुए इस दर्दनाक मामले ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने पार्क और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की बात कही है।