
गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में आज अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय मकनपुर कालोनी, खोडा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी ने वीर शाहीदों व संविधान के रचयिता को नमन किया।सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया। बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत तथा सामाजिक ज्वलन्त मुद्दे जैसे- स्वच्छता, लैंगिक समानता, बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर नृत्य व नाटक का सुन्दर परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया। होटे-छोटे बत्त्चे भी उत्साह से कार्यक्रम में प्रतिभाग करते दिखे। शिक्षक भी एक जैसी वेशभूषा में थे। विद्यालय के मेधावी छात्रों व शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद श्री संजीव गिरि, संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रजनीश झा, कार्यकत्ती श्री सुरेन्द्र सिंह रावत व दैनिक भास्कर के संवाददाता श्री मनीष चौहान जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति के द्वारा विद्यालय के छात्रों का उत्साहवर्धन किया व कार्यक्रम की प्रशंसा की।