
गाजियाबाद –: होली का रंग, उल्लास की बयार और फूलों की बरसात… यही नजारा था लोधी चौक स्थित श्रीराम बैंक्वेट हॉल में, जहां पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उमड़े और फूलों की होली खेलते हुए संगीत व स्नेह के रंगों में सराबोर हो गए।

फूलों की होली से दिया पर्यावरण और स्वास्थ्य का संदेशरंगों से सजी होली की इस शाम में गुलाल के बजाय फूलों की वर्षा की गई। आयोजकों ने बताया कि रासायनिक रंगों से त्वचा को नुकसान होता है, इसलिए पर्यावरण हितैषी फूलों की होली खेली गई। जैसे ही रंग-बिरंगे फूलों की वर्षा शुरू हुई, पूरा माहौल भक्ति और उमंग से भर गया।रागिनी के सुरों पर झूमे लोग, मंच पर संगीतमय समाकार्यक्रम की एक खास आकर्षण लोकगीत और रागिनी गायन रहा। मंच पर मशहूर रागिनी कलाकारों ने जब होली के गीतों की प्रस्तुति दी, तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोग गानों पर झूमते और नाचते नजर आए, जिससे समारोह में चार चांद लग गए।

नेताओं और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी
इस भव्य आयोजन में खोड़ा नगर पालिका के तमाम वरिष्ठ नेता, सभासद और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने फूलों की होली खेलते हुए एक-दूसरे को गले लगाकर स्नेह और भाईचारे का संदेश दिया।
इन जनप्रतिनिधियों की रही विशेष उपस्थिति: सभासद वार्ड-1: सुरेंद्र, सभासद वार्ड-4: राजेश, सभासद वार्ड-6: भारत राम, सभासद वार्ड-9: विनोद यादव, सभासद वार्ड-14: चंद्र प्रकाश शर्मा, सभासद वार्ड-16: होती लाल चौहान, सभासद वार्ड-21: अनुपम सिंह, सभासद वार्ड-22: रोहतास यादव, सभासद वार्ड-27: संजय सिंह, सभासद वार्ड-29: पंकज त्रिपाठी, सभासद वार्ड-33: रहीस मलिक, अन्य गणमान्य: समाजसेवी रजनीश झा, रमेश ठाकुर, जितेंद्र शुक्ला, टी. एन. पांडे, राजेंद्र दुबे, विजय सिंह, अरविंद शर्मा, शिवराम यादव, हैप्पी सिंह