
होली के अवसर पर मेज़बान बैंक्वेट हॉल , कड़कड़डुम्मा, दिल्ली में हर्सोल्लास से रंगोत्सव मनाया गया जिसमे भारी संख्या में वार्ष्णेय बन्धुओ ने भाग लिया । लोगों ने इस अवसर पर गीत व संगीत से होली मनाते हुए स्वादिष्ट चाट व व्यंजनों का आनंद लिया। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रहने वाले वार्ष्णेय बन्धुओं ने इस वार्षिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व प्रस्तुतियों में भागीदारी करते हुए त्योहार मनाया।

श्री वार्ष्णेय कल्याणकारी सभा, दिल्ली के प्रधान दीपक गुप्ता ने बताया कि यह 45 वां होली मंगल मिलन समारोह है और वार्ष्णेय समाज प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाता है। वैश्य समाज से सम्बंधित वार्ष्णेय घटक के लोग महाराज श्रीअक्रूर जी के वंशज व ब्रज क्षेत्र के मूल निवासी हैं जिनकी भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी में अगाध श्रद्धा व समर्पण है। भारत सरकार के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा जी ने बताया कि उन्हें पिछले वर्ष के कार्यक्रम में बुलाकर सहयोग व जीत का आशीर्वाद दिया गया और आज मंत्री बनकर वे पुनः आभार व्यक्त करने आया हूँ। होली के रंगों के बीच अपने आशीर्वचन से पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरी जी महाराज ने समाज को भव्य कार्यक्रम की बधाई व होली उत्सव की शुभकामनाएं भेंट की। इस अवसर पर अनुभूति योग की टीम ने पावर योगा की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया और समाज को शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ रहने का सन्देश दिया। प्रसिद्ध योगाचार्य शिल्पी गुप्ता ने योग आसनों की महत्वता का उल्लेख किया। मधुवन आर्ट्स, विश्व प्रसिद्ध कवि सुनहरी लाल तुरन्त, गायक अमित कुमार व अंतराष्ट्रीय जादूगर सजल अग्रवाल की प्रस्तुतियों ने होली के माहौल में लोगों को प्रफुल्लित कर दिया। दूरदर्शन एंकर वीरेंद्र पाल, कवियत्री रेणु शर्मा व रीनू गुप्ता के रोचक व हास्य मन्च संचालन ने उपस्थित जनसमूह की सहभागिता कराई।

कार्यकरण संस्थापक जय पाल गुप्ता, नरेंद्र वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता, कुश वार्ष्णेय, राकेश वार्ष्णेय, चंद्रकांत वार्ष्णेय, अरविंद गुप्ता, विकास वार्ष्णेय इत्यादि कार्यकारिणी ने आये लोगों का सम्मान कर उन्हें मिलन में पधारने के लिए धन्यवाद दिया।