
स्टूडेंट्स एक्सपोजर इन रीजनल अंडरस्टैंडिंग (SERU) टूर 2025 के तहत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक विनिमय यात्रा के लिए लद्दाख के 20 छात्र दिल्ली पहुंचे।1991 में प्रारंभ किया गया SERU टूर, अभाविप का प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य छात्र विनिमय के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना है। इस वर्ष, नुब्रा, कारगिल, लेह, लामायुरु, शांग, न्योमा और ज़ंस्कार के छात्र दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे राज्यसभा, प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय, वाघा बॉर्डर और धर्मशाला जैसे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे। साथ ही, वे शैक्षणिक संस्थानों में संवाद करेंगे, प्रमुख नीति-निर्माताओं और शिक्षाविदों से मुलाकात करेंगे, तथा भारत की शासन व्यवस्था एवं विकासशील योजनाओं को समझने का अवसर प्राप्त करेंगे।

इस यात्रा के पहले दिन दिल्ली पहुँचने पर, छात्रों ने केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से भेंट की और लद्दाख में शिक्षा, पर्यटन एवं पर्यावरण संबंधी चुनौतियों सहित विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। मंत्री ने उन्हें भारत की वैज्ञानिक प्रगति को करीब से जानने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (CSIR-NPL) का दौरा करने का आग्रह किया। इसके बाद, प्रतिनिधिमंडल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का दौरा किया, जहां उन्होंने छात्रों और प्राध्यापकों के साथ सांस्कृतिक विविधता, भारतीय ज्ञान परंपरा और राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विचार-विमर्श किया।ABVP के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, “ यह राष्ट्रीय एकता यात्रा एक परिवर्तनकारी अनुभव प्रदान करने का प्रयास है, जो “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त करता है। यह कार्यक्रम छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विविधता से अवगत कराएगा और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रबल करेगा। इस पहल के माध्यम से प्रतिभागी विभिन्न परंपराओं, खानपान और जीवनशैली का अनुभव करेंगे, जिससे क्षेत्रीय विविधता और समन्वय की गहरी समझ विकसित होगी। अभाविप युवाओं को ऐसे प्रयासों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे अपने व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र की प्रगति में भी योगदान दे सकें।”