
भारत सरकार के MSME, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत भारत में प्रथम और विश्व के द्वितीय सबसे बड़े MSMe,s के संगठन *एम. एस. एम. ई. प्रमोशन कौंसिल आफ इंडिया* द्वारा श्री अशोक कुमार योगी को दिल्ली का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है, MSME प्रमोशन कौंसिल आफ इंडिया, जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को बढ़ावा देना और उनकी विकास में मदद करना है।

अशोक कुमार योगी, पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहे हैं । अशोक योगी ने कहा कि MSME promotion Council of India के सभी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाऊँगा जिससे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 के विकसित भारत के सपने को पूरा किया जाएगा