
नई दिल्ली में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में रंगों की छटा बिखरी, जहां सौहार्द और उल्लास का माहौल देखने को मिला। यह विशेष आयोजन सांसद अजय टम्टा के सरकारी आवास पर संपन्न हुआ, जिसमें अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए। समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मांo श्री पुष्कर सिंह धामी रहे, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया। उनके स्वागत में रंग-बिरंगे गुलाल और पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी दुष्यंत गौतम दिल्ली से भाजपा के वरिष्ठ विधायक मोहन सिंह बिष्ट एवं लोकप्रिय युवा विधायक रविंदर सिंह नेगी और सत्य प्रकाश उत्तराखंडी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित हुए । होली के इस अवसर पर सभी ने आपसी प्रेम और सौहार्द के रंगों में सराबोर होकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पहाड़ी स्वैग सांस्कृतिक कला मंच के द्वारा उत्तराखंड के चंपावत से आए कलाकारों ने उत्तराखंड के परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ और माता नंदा देवी प्रस्तुतियों और रंगारंग आयोजनों ने समां बांधा। पारंपरिक गीत-संगीत के साथ होली की मस्ती में सभी झूमते नजर आए। इस रंगारंग उत्सव ने सभी को आनंदित कर दिया और होली की उमंग के साथ सौहार्द का संदेश दिया।