
– Priyanshu Dhoundiyal
कश्मीर के पहलगाम में दिनांक 22 अप्रैल, 2025 को हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दाेष भारतीय टूरिस्टों की निर्मम हत्या के विरोध में और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज कालकाजी क्षेत्र में ‘कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन’ द्वारा कैंडल लाईट मार्च निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज उठायी। यह आयोजन फाउंडेषन के मुख्य संरक्षक श्री कपिल गर्ग के नेतृत्व में शाम 6ः30 बजे से किया गया, जिसकी शुरुआत श्री दुर्गा माता मंदिर, गोविन्दपुरी से होते हुए गोविन्दपुरी मेट्रो स्टेशन तक पहुँची। इस मार्च में लगभग 150-160 स्थानीय निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएँ और युवा छात्रों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन शांति, एकजुटता और आतंकवाद के विरुद्ध जन-जागरूकता का प्रतीक है।

22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर किया यह आतंकी हमला, लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने किया था। इस आतंकी हमले से समूचे देश में शोक और आक्रोश की लहर फैल गई। यह हमला न केवल निर्दाेष नागरिकों की हत्या है, बल्कि यह भारत की सार्वभौमिकता, एकता और लोकतंत्र के खिलाफ एक घिनौना हमला है। इससे समूचे देश की आत्मा आहत हुई है।

कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन के चीफ पैटर्न श्री कपिल गर्ग ने कहा यह मार्च केवल श्रद्धांजलि नहीं है, यह एक जन-जागरण है, हर नागरिक आतंक के विरुद्ध एक आवाज़ बने। साथ ही, हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों और उनके मददगारों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मार्च में कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती कंचन गर्ग, श्री सोनू नेता जी, श्री नितिन सिंघल, श्री सुशील गर्ग व श्री आशीष हंगसा आदि समाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।।श्री गर्ग ने कहा कि कालकाजी पीपल्स फाउंडेशन एक जिम्मेदार सामाजिक संगठन है, जो सदैव मानवीय मूल्यों, न्याय और राष्ट्रीय एकता के पक्ष में कार्य करता आया है। आज का यह कैंडल मार्च एक सामूहिक संकल्प है कि हम आतंकवाद को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।