
वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति के 14 राज्यों से आए प्रतिनिधि मंडल ने समिति अध्यक्ष विकास नरवार व अखिल राजस्थान सफाई मज़दूर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कमलेश कोटियाना (वाल्मीकी) के नेतृत्व में माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके निवास दिल्ली में मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया। विकास नरवार ने बताया कि 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में उप वर्गीकरण के सुझाव को लागू करवाने के लिए वंचित वर्ग आरक्षण उपवर्गीकरण संघर्ष समिति राजस्थान संघर्ष कर रही है। नरवार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जानकारी दी एवं ज्ञापन सौपा और विस्तार से चर्चा की। उप वर्गीकरण लागू करवाए जाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस मामले में जो भी बेहतर किया जा सकता है, नियमानुसार करेंगे। इस अवसर पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष को भगवान वाल्मीकि जी एवं मां शबरी की छायाचित्र भेंट की और शॉल एवं दुपट्टा औढाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान लोकसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया एवं लोकसभा की कार्रवाई देखी और राष्ट्रपति भवन एवं प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण किया। इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला रामदास आठवले भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में भारत सरकार के केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री भारत सरकार को अखिल राजस्थान सफाई मज़दूर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कमलेश कोटियाना (वाल्मीकी) ने राजस्थान के समस्त जिलों में वाल्मीकि छात्रावास के लिए भुमि आवंटन कर छात्रावास निर्माण, राजस्थान में नगर पालिका परिषद, निगमों में सफ़ाई कर्मचारियों के लिए स्टाफ कॉलोनी के लिए मांग पत्र सौंप कर वाल्मीकि समाज को लेकर चर्चा की वहां बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज व भील समाज के सैकड़ों जन भी उपस्थित रहे जिसमें हरिद्वार से पंडित अश्विनी कुमार डूलगच, दुलीचंद भील, रामलाल भील, धर्मचंद भील, शंकर लाल दहिया, वचनाराम भील, खूबी रामजी वाल्मीकि, कैलाश सारवान, परमेश्वर लोहार, जितेंद्र वाल्मीकि, सुनील सरवटे, ओम प्रकाश मट्टू,विक्रम पटूना, अजय राठौर, पंडित सतीश अरविंद, चंचल, गगन कंदरा सहित वंचित समाज का राष्ट्रीय स्तर का प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा।