
Bolt.Earth, जो भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग नेटवर्क है, ने ईवी थ्री-व्हीलर वाहन निर्माण में वैश्विक लीडर Atul Greentech Private Limited के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ओनरशिप के अनुभव को और भी बेहतर बनाना है। इस साझेदारी के तहत देशभर में पहली बार ऐसा होम चार्जिंग प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिसमें हर EV खरीदने वाले को उसके साथ ही प्रोफेशनल रूप से लगाया गया होम चार्जर मिलेगा। इस पहल में ग्राहकों को सुरक्षित और सही तरीके से चार्जिंग करने की जानकारी देने के लिए व्यापक प्रशिक्षण और एफिशिएंट चार्जिंग प्रैक्टिसेज़ भी शामिल हैं। इसका उद्देश्य भारत में EV अपनाने की दो बड़ी चुनौतियों: जैसे भरोसेमंद चार्जिंग सुविधा की कमी और उपभोक्ताओं के आत्मविश्वास की कमी को दूर करना है।
Atul Greentech Private Limited के एमडी श्री दिव्य चंद्र ने कहा है कि, “हालाँकि भारत में पब्लिक चार्जिंग नेटवर्क FY22 के बाद से पाँच गुना बढ़ गया है, लेकिन EV मालिकों के लिए चार्जिंग की आसान उपलब्धता और सुविधा अभी भी सबसे बड़ी मुश्किल बनी हुई है।” “Bolt.Earth के साथ इस साझेदारी के ज़रिए, हम EV अनुभव को एक नया रूप दे रहे हैं, चार्जिंग को वहीं ला रहे हैं जहाँ उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, यानी लोगों के घरों तक। हमारा लक्ष्य है कि EV का इस्तेमाल और उसे चार्ज करना उतना ही आसान, सुविधाजनक और भरोसेमंद बने, जितना हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी के दूसरे काम होते हैं। यह पहल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को आम जीवन का हिस्सा बनाने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम है।” यह पहल अगले तीन सालों में अलग-अलग चरणों में लागू की जाएगी। पहले चरण में दोनों कंपनियाँ मिलकर योजना बनाने और अपने प्रोसेस को एक समान दिशा में लाने पर काम करेंगी। दूसरे चरण में पूरे देश में होम चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएंगे, साथ ही ग्राहकों को चार्जिंग से जुड़ी सही जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इस दौरान दोनों कंपनियाँ मिलकर संयुक्त ब्रांडिंग और जागरूकता अभियान भी चलाएँगी। अंतिम चरण में प्रदर्शन को बेहतर बनाने और विस्तार पर ध्यान दिया जाएगा, जिसमें स्मार्ट चार्जिंग सॉल्यूशन्स, नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग, और एडवांस EV मेंटेनेंस सेवाएँ शामिल होंगी। Bolt.Earth इस साझेदारी में अपने व्यापक अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता के साथ जुड़ रहा है, कंपनी अब तक 1,800 से ज़्यादा शहरों में 1,00,000 से ज़्यादा चार्जर लगा चुकी है। Bolt.Earth के सीईओ और संस्थापक श्री एस राघव भारद्वाज ने कहा है कि, “हम अब तक 1,800 से ज़्यादा शहरों और कस्बों में 1,00,000 से ज़्यादा EV चार्जर लगा चुके हैं, जिससे हम चार्जिंग को हर जगह उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य के और करीब पहुँच गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “इस साझेदारी के ज़रिए हमारा लक्ष्य EV चार्जिंग को उतना ही आसान और भरोसेमंद बनाना है, जितना अपने फ़ोन को चार्ज करना होता है।” इस समझौते के तहत Bolt.Earth चार्जर के इंस्टॉलेशन, संचालन की निरंतरता और मेंटेनेंस की पूरी ज़िम्मेदारी संभालेगा। इसके साथ ही कंपनी द्वारा तकनीकी समाधान, रियल-टाइम डेटा और बिलिंग से संबंधित सहायता भी दी जाएगी।
Atul Greentech इस प्रोग्राम को अपने डीलरशिप नेटवर्क के साथ जोड़ेगा, ग्राहकों के बीच जागरूकता बढ़ाएगा और यह सुनिश्चित करेगा कि वारंटी कवरेज केवल अधिकृत और सुरक्षित होम चार्जर के उपयोग से जुड़ा हो। यह साझेदारी नई सेवाओं के विस्तार के अवसर भी खोलती है जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित चार्जिंग, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस और नए क्षेत्रों में विस्तार शामिल है।
Bolt.Earth और Atul Greentech मिलकर एक ऐसा EV इकोसिस्टम बना रहे हैं जो सभी के लिए अधिक सुलभ, मजबूत और उपयोग में आसान हो, ताकि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में बदलाव तेज़ी से आगे बढ़ सके।