
मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025
18 अगस्त 2025 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित एक भव्य समारोह में मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। इस खास मौके पर पिछले साल की विजेता रिया सिंघा ने उन्हें यह खिताब सौंपा।
मणिका ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया। अब वह नवंबर में थाईलैंड में आयोजित होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह खिताब न केवल मणिका के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि देशभर की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है। सभी की निगाहें अब मणिका पर टिकी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सुंदरता, संस्कृति और ताकत का परिचय देंगी।
हमारी टीम की ओर से मणिका को ढेरों शुभकामनाएं!
By Sakshi Singh