
-Jai Singh Rathore (Rajasthan)
विशाल नवचंडी दुर्गा हवन और पाती विसर्जन के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की मंगल कामना।
खबर देसूरी से :सायरा उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध भटियाणी माजीसा धाम पर नवरात्रि महोत्सव का समापन बड़े ही धूमधाम से हुआ। संत श्री श्री 10008 आशा कुंवर जी महाराज की कृपा से आयोजित इस पावन अवसर पर विशाल नवचंडी दुर्गा हवन और पाती विसर्जन का अनुष्ठान संपन्न किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने माजीसा धाम की पावन चौखट पर माथा टेककर अपने-अपने परिवार की खुशहाली, सुख-समृद्धि और मंगल कामना की। आचार्य सुरेश कुमार जोशी के दौरान हवन वेद मंत्रों की गूंज से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया, जबकि पाती विसर्जन में भक्तों ने अपनी मनोकामनाएं सौंपकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।





