Priyanshu Dhoundhiyal

नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर में वार्ड नंबर 1 सभासद प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सोनू के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के गेट पर धरना देकर यह आरोप लगाया गया की क्षेत्र में जल भराव की समस्या है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा! साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है नगर पालिका के अधिकारी सभासदों का फोन नहीं उठाते,इसी क्रम में वार्ड नंबर 29 के पूर्व सभासद पंकज त्रिपाठी ने भी बताया कि वार्ड में काम नहीं हो पा रहा सड़क नहीं बनाई जा रही है स्थानीय लोग सड़क के गड्ढों से परेशान है अधिकारी सुनने का नाम नहीं लेते इसलिए थक -हार कर हम धरने पर बैठे हैं! अधिकारियों द्वारा लिखित में आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त किया गया तथा यह बताया गया की जो भी समस्याएं हैं उनका तत्काल समाधान कराया जाएगा तथा प्रतिनिधियों की सभी बातें मानी जाएगी आपको बताते चलें कि यह वही नगर पालिका है जो हमेशा विवाद में रहती है लगातार भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी के आरोप इस नगर पालिका पर लगते हैं!