
लगातार खोड़ा के लिए विकास का कार्य कर रही नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी शर्मा द्वारा खोड़ा को एक और सौगात दी गई आज नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर के अंदर 5000 लीटर की पांच टंकी चालू की गई जिसमें 24 घंटे पानी मिलेगा दो टंकी बिहारी कॉलोनी मंदिर के अंदर एवं एक टंकी वंदना विहार एवं एक वंदना एनक्लेव मे और पांचवी टंकी नेहरू गार्डन गौशाला के पीछे चालू की गई सभी टंकी में 24 घंटे पानी मिलेगा और आगे भी उन सभी वार्ड में जहां पानी की दिक्कत है वहां पर टंकी लगाएं जाएंगे एवं बहुत जल्द घर-घर पानी की सुविधा मिलने तक यह सुविधा जारी रहेगी नपा अध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा एवं सभासद सी पी शर्मा भी मौजूद रहे पूर्व विधायक ने कहा की खोड़ा की जनता किसी के बहकावे में ना आए हमने जो भी वादा किया था वह सब पूरा करेंगे जब तक गंगाजल घर-घर तक पाइपलाइन के माध्यम से नहीं पहुंच जाता तब तक हम इसी प्रकार से विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकी रखकर उससे गंगाजल की आपूर्ति करते रहेंगे हमारा प्रयास प्रदेश में सबसे अच्छी सुविधा नगर पालिका परिषद खोड़ा के लोगो को दिलवाने की हैं